चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद, शिव कॉम्पलेक्स से चुराई गई थी बाइक
आरोपी को गांव धनूरी से गिरफ्तार कर बाइक भी बरामद की
झुंझुनूं, झुंझुनू कोतवाली पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने धनूरी हाल झुंझुनूं निवासी रमेश कुमार पुत्र रामजीलाल को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने झुंझुनूं के शिव कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट से मोटरसाइकिल चुराई थी। मलसीसर हाल निवासी झुंझुनूं प्रमोद व्यास ने 28 अगस्त को इन्दु हॉस्पिटल के पास स्थित शिव कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। अगले दिन सुबह देखा तो बाइक गायब मिली। जिस पर पीड़ित ने 30 अगस्त को कोतवाली में मामला दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम की ओर से आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई साथ ही आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। फुटेज में आरोपी बाइक लेकर जाता नजर आया जिसको दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। वही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आरोपी रमेश कुमार शहर में इंदु हॉस्पिटल के पास किराए का मकान लेकर रहता है। बाइक चुराने के बाद वह अपने गांव धनूरी चल गया और बाइक को अपने घर में ही छिपा दिया। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसके गांव धनूरी से गिरफ्तार कर बाइक भी वहीं से बरामद की है। टीम में हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल प्रवीण कुमार,सत्येन्द्र कुमार शामिल रहें। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल प्रवीण कुमार की अहम भूमिका रही।