झुंझुनूताजा खबर

बोर्डर पर तैयार किया सौ बैड का क्वारंटीन सेंटर

प्रशासनिक अधिकारी रहे मौके पर मौजूद

सूरजगढ़,[के के गांधी] हरियाणा राजस्थान सीमा पर पिलोद गांव में स्थित किस्टोन कॉलेज में प्रशासन ने बाहर से आने वाले संक्रमित मरीजों के लिए सौ बैड के क्वारंटीन सेंटर की पुरी तैयारी कर ली है। पिछले दस दिन से प्रशासन कॉलेज प्रबंधन से लगातार सम्पर्क में था लेकिन संचालक द्वारा फोन रिसीव नही करने व मौके पर नहीं पहुंचने पर उपखंड अधिकारी अभिलाषा चौधरी ने ताले तोडक़र कॉलेज भवन को अधिग्रहण करने के आदेश दे दिए। 19 मई को प्रशासनिक अधिकारियों ने भवन के ताले तोडक़र अधिग्रहण कर लिया। दो दिन से पुरे भवन की साफ-सफाई करवाई गई।आज शनिवार को तहसीलदार बंशीधर योगी, नायब तहसीलदार सतीश रॉव, विकास अधिकारी अरविन्द गौड़, नायब तहसीलदार नीरज कुमारी, बीसीएमओ डॉ. शैलेष, सीएचसी प्रभारी डॉ. हरेन्द्र, डॉ. सुमेर सिंह, हनुमान दाधीच, शशिकांत ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सेंटर में आने वाले संक्रमित मरीजों के लिए हर कमरे में दो बैड, शौचालय, नहाने धोने से लेकर खाने व नास्ते की पुरी तैयारी करवा दी गई है। वहीं इस दौरान साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ध्यान रखा गया है। तहसीलदार बंशीधर योगी ने कहा कि सेंटर जिले का आदर्श क्वारंटीन सेंटर होगा जिसमें सरकार व भामाशाहों के सहयोग से बेहतर सुविधायें मुहैया करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button