ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

जीण धाम में लगा भक्तों का तांता

डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने दरबार में नवाया शीश

सीकर,सिद्ध शक्ति पीठ श्री जीणमाता मंदिर में नवरात्र के दूसरे दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। रविवार को करीब डेढ़ लाख भक्तों ने माता जीण के दरबार में प्रार्थना की और शीश नवाया। रविवार का अवकाश का दिन होने से आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण जनों ने माता के दर्शन किए। श्री जीणमाता मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट पर 14 हजार भक्तों ने मां जीण भवानी के लाइव दर्शन किए। चैत्र नवरात्र मेला प्रबंधन से जुड़े पुजारी कमल पाराशर ने बताया भक्तों की संख्या बढ़ने के बावजूद सभी ने बिना परेशानी के माता के चरणों में अरदास की। उन्होंने बताया कि सोमवार को गणगौर माता की सवारी जीणमाता गांव से शुरू होकर मंदिर परिसर तक पहुंचेगी जहां माता की आरती उतारी जायेगी। पाराशर ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यात्रियों के लिए निशुल्क स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button