दांतारामगढ़ की करड़ गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला
मौके पर सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप व डीएसपी बनवारी धायल भी पहुंचे
पुलिस ने एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया घटनास्थल पर
टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य
दांतारामगढ़, [नरेश कुमावत] दांतारमगढ़ थाना क्षेत्र के करड़ गांव में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली करड़ गांव में एक बुजुर्ग महिला कि घर में घुसकर किसी अज्ञात द्वारा हत्या कर दी गई है। मौके पर दांतारामगढ़ पुलिस पहुंची और एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। आपको बता दें कि मृतक महिला का नाम मदन कंवर है जो अपने पति के साथ घर में दोनों ही रहते थे और उनके दो बेटे हैं जो कि जयपुर में रहते हैं। मृतक महिला के पति मूल सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे पशु आहार लाने के लिए रेनवाल चला गया था उसके बाद करीब 12 बजे जब वह वापस घर लौटा तो उसकी पत्नी मदन कंवर खून से लथपथ कमरे में पड़ी दिखाई दी और कमरे में पड़ा बक्सों का सामान बिखरा हुआ मिला। उसने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का मानना है कि चोरी करने के लिए बदमाश घर में घुसे थे और महिला को देख कर उस पर धारदार हथियार से वार कर नगदी व गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बहुत जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने शव को खाचरियावास सीएससी के मोर्चरी में रखवाया है।