ताजा खबरसीकर

24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होंगे महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग

अभियान – महंगाई राहत कैंपों में राज्य सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का मिलेगा लाभ – प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान में होंगे आमजन के काम

सीकर, आमजन एवं वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कई जनउपयोगी घोषणाएं की हैं। इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिले में 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जाएंगे। 24 अप्रैल से 30 जून तक आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान – महंगाई राहत कैंपों के संबंध में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने सभी जिला कलेक्टर की मीटिंग लेकर पूरे अभियान को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया।

सीकर जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी वीसी द्वारा बैठक से जुड़े रहे।

जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि आमजन को उनके अधिकारों जनहितैषी योजनाओं और उनकी पात्रता की संपूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना महंगाई राहत कैंपों का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवधि के दौरान जिलेभर के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं शहरी क्षेत्रों में प्रशासन शहरों के संग अभियान भी चलाया जाएगा। इन अभियानों में लगने वाले प्रत्येक शिविर के साथ-साथ दो दिवसीय महंगाई राहत कैंप (मोबाइल कैंप) भी लगाए जाएंगे।

योजनाओं का लाभ लेने के लिए महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य- जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में योजनाओं के संबंध में घोषित किये गए नए लाभ या बढ़े हुए लाभ केवल उन्हीं परिवारों/लाभार्थियों को देय होंगे जो महंगाई राहत कैंपों में रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। कैंपों में रजिस्ट्रेशन निःशुल्क होगा। रजिस्ट्रेशन किये जाने पर लाभार्थी को इसकी सूचना तुरंत ही पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी। कैंप में सम्मिलित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन उपरांत लाभार्थी परिवार को पात्रता अनुसार मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया जाएगा। महंगाई राहत कैंपों की संपूर्ण जानकारी mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in एवं टोल फ्री नंबर 181 पर भी उपलब्ध होगी। इस दौरान बैठक में एसडीएम सीकर जय कौशिक, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, सीएमएचओ निर्मल सिंह, सीपीओ अरविंद सामौर, एसई एवीवीएनएल नरेंद्र गढ़वाल सहित संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button