झुंझुनूताजा खबर

शेखावाटी की लाइफ लाइन काटली नदी को बचाने का अभियान शुरू

आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में

सूरजगढ़, आज सोमवार को आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में शेखावाटी की लाइफ लाइन काटली नदी को बचाने का अभियान शुरू किया गया है। धर्मपाल गांधी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान के राजस्व मंत्री, जिला कलेक्टर झुंझुनू, जिला कलेक्टर सीकर को ज्ञापन भेजकर शेखावाटी में गिरते भू-जल स्तर और पर्यावरण को बचाने के लिए शेखावाटी की एकमात्र काटली नदी से अतिक्रमण हटवाने व अवैध खनन रोकने और काटली नदी के मार्ग को पुन: चालू करने के संबंध में लिखा गया है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि झुंझुनू जिले सहित पूरे शेखावाटी क्षेत्र में भू-जल स्तर तेजी से गिरता जा रहा है। आने वाले समय में शेखावाटी क्षेत्र में पानी की बहुत बड़ी समस्या खड़ी होने वाली है। विश्व स्तर पर पर्यावरण को लेकर भले ही चिंता जताई जा रही हो लेकिन शेखावाटी अंचल में सदियों से जनजीवन को आबाद रखने वाली एकमात्र काटली नदी का गला घोंट दिया गया है। अंतिम सांस ले रही काटली नदी का वजूद मिटाने में अवैध खनन माफिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। काटली नदी के बहाव क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध निर्माण कर अतिक्रमियों ने भी नदी का पानी रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके अलावा बहुत से लोग नदी की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर नदी का वजूद मिटाने का काम कर रहे हैं। सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को भी इसके भावी खतरनाक परिणामों की चिंता नहीं है। अवैध खनन, अतिक्रमण और बहाव क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों ने नदी को मृतहाल में पहुंचाने में पूरी ताकत लगा रखी है। काटली नदी के सूखने से गांव कस्बों में जलस्तर नीचे चले जाने से जलस्रोत सूखने लगे हैं। लोग पेयजल के लिए भटकने को मजबूर हैं। फ्लोराइडयुक्त पानी पीना लोगों की मजबूरी बन गया है। काटली में अतिदोहन का ही नतीजा है कि लाखों की आबादी के सामने पेयजल की समस्या उठ खड़ी हुई है। लोग एक घड़े पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी के लिए समय, श्रम और धन भी खर्च हो रहा है। शेखावाटी क्षेत्र की प्रमुख बरसाती नदी काटली इस क्षेत्र की भागीरथी है। काटली नदी अरावली पर्वत की श्रंखलाओं की कुपिकाओं को अपने आप में समाहित करती हुई आगे बढ़ती थी। किसी समय में काटली नदी उफनती हुई, बलखाती हुई बहती थी। लेकिन आज अवैध खनन और अवैध अतिक्रमण की वजह से काटली नदी लगभग मृतप्राय: हालत में है। शेखावाटी क्षेत्र के भविष्य के लिए नदी का बहाव बहुत जरूरी है। काटली नदी में अवैध खनन को तुरंत प्रभाव से रोका जाना चाहिए और नदी के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर अतिकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन भेजने वालों में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, राजेंद्र कुमार, सोनू कुमारी, रवि कुमार, पिंकी, सतीश कुमार, सुनील, दिनेश कुमार, अमित कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि अन्य कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button