यह मामला हमारे प्रदेश के 26 लाख युवाओं के भविष्य के साथ जुड़ा हुआ है
गुढ़ा ने कहा – इस मामले में मंत्री, विधायक या आईपीएस, आईएएस या चाहे मुख्यमंत्री कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
झुंझुनू, प्रदेश में रीट भर्ती को लेकर मचा हुआ बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इसी बीच सरकार में मंत्री और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने इस मामले को लेकर बड़ी बात कही है। गुढ़ा ने कहा है कि रीट भर्ती का मामला हमारे प्रदेश के 26 लाख युवाओं के भविष्य के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें एसओजी अपना काम कर रही है और लगातार गिरफ्तारियां भी हो रही हैं। इस मामले में मंत्री, विधायक या आईपीएस, आईएएस या चाहे मुख्यमंत्री कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वही आपको बता दें कि रीट के पेपर को लेकर कलकत्ता से जो कंटेनर आ रहा था उसको झुंझुनू जिले का ड्राइवर चला रहा था। जिसकी पत्नी राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ मंत्री निवास के बाहर धरने पर बैठी थी। इस मामले मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि पुलिस उनको वहां से उठाना चाहती थी लेकिन मैंने मना कर दिया कि मेरे क्षेत्र से जुड़ा हुआ मामला है। वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक लाख उनके परिवार को सहायता दे दी गई है तथा जिस ठेकेदार के अंतर्गत वह ड्राइवर का काम करता था उससे भी दो लाख की सहायता दिलवाने की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही सरकार पांच लाख का सहयोग इसमें करने को तैयार है। वहीं उन्होंने बताया कि कंटेनर चालक ड्राइवर की इस हादसे में जो मौत हुई थी उस फाइल को पुलिस ने बंद कर दिया था मैंने डी जी से बात करके उस फाइल को दोबारा से खुलवा दिया है।