झुंझुनूताजा खबर

सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता के लिए आमजन से चर्चा का आयोजन

गणेश मन्दिर के पास

झुंझुनूं, राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता इकाई की ओर से आमजन से चर्चा का आयोजन लायन्स क्लब, गणेश मन्दिर के पास किया गया। इसमें परियोजना की वर्तमान प्रगति, घरों के सीवर कनेक्शन व इसके रख रखाव में स्थानीय निवासियों के महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा की गयी। आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियन्ता दिनेश चन्द्र गोयल ने बताया कि इस योजना में आपकी सुविधा के लिये ही सरकार द्वारा आधारभूत विकास कार्य किये जा रहे है। कोई भी परियोजना तभी सफल हो सकती हैं जब समुदाय का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो। उन्होने उपस्थित समुदाय का धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस प्रकार आप लोग अभी तक सहयोग देते आये हैं उस प्रकार आगे भी सहयोग देते रहें। वार्ड नं. 51 के पार्षद बुद्धराम सैनी ने उपस्थित जन समुदाय से प्रोजेक्ट कार्यो में पूरा सहयोग करने एवं अधिकारियों से जनता की समस्याएँ सुनकर निराकरण जल्दी से जल्दी करने तथा नगर परिषद के सहयोग से सीवर कनेक्शन कैम्प लगाने का भी अनुरोध किया, ताकि जनता को अनावश्यक परेशानी नही हों। आरयूआईडीपी जयपुर से आये केके शर्मा ने कहा ने विकास कार्यो में जनसामान्य की भूमिका पर बोतले हुये कहा कि आमजन द्वारा पूर्ण सहयोग एवं रखरखाव में अपनी भागीदारी से ही योजना की सफलता संभव है। कैपसी के सामुदायिक विकास विशेषज्ञ सुजीत शरण प्रसाद ने बताया कि प्रोपर्टी चैम्बर तक रख रखाव की जवाबदेही घर वालो की हैं। चर्चा के दौरान उन्होने बताया कि अपने घर के रसोई व स्नान घर की नाली पर जाली लगवाए ताकि इनके नाली के माध्यम से बाल, सैम्पू, चायपत्ती एवं अन्य सीवर लाईन में जाकर प्रोपर्टी चैम्बर को जाम न करें।

Related Articles

Back to top button