अपराधझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोशिक्षा

Video News- खबर: छात्राओं ने कहा गलत जगह छूते हैं गुरुजी

छात्राओं ने लगाया शिक्षक पर कंप्यूटर रूम में बुलाकर गलत तरीके से छूने का आरोप

चिड़ावा की संस्कृत स्कूल में टीचर के बैड टच को लेकर छात्राओं ने की चाइल्ड लाइन पर शिकायत

शिकायत पर चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची संस्कृत स्कूल, बाल कल्याण समिति ने सीआई चिड़ावा को दिए जांच के आदेश

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के चिड़ावा से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं। जिसमे चिड़ावा कस्बे में संचालित राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय की दो छात्राओं ने एक टीचर के खिलाफ बैड टच को लेकर शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय में पढने वाले एक छात्रा ने चाइल्ड हेल्पलाइन 10़98 पर फोन कर सूचना दी कि उनकी स्कूल के एक अध्यापक उनके साथ गलत हरकत करते है और कंप्यूटर कक्ष में ना जाने पर टीसी की धमकी देते है। जिस पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम स्कूल में पहुंची और छात्राओं से बातचीत की। पहले दो छात्राओं ने अपनी आप बीती बताई। एक ने कहा और साथ में लिखित में दिया कि स्कूल का टीचर उन्हें गलत जगह पर टच करता है और कंप्यूटर कक्ष में ना जाने पर टीसी काटने की धमकी देता है। यही नहीं उसने यह भी कहा कि छात्रा को कोई भी सामान चाहिए तो वो ला देगा। इसी छात्रा के साथ पढने वाली दूसरी छात्रा ने भी लिखित ​रूप में चाइल्ड लाइन में शिकायत की है कि उसके साथ भी वो ही टीचर गलत हरकत करता और टीसी काटने की धमकी देता है। दोनों छात्राओं ने यह भी बताया कि उनकी क्लास की तीसरी छात्रा भी है। जिसके बाद उक्त टीचर ने यही हरकतें की है। जब वह चाइल्ड लाइन के सामने अपनी आप बीती बता रही थी तो उसी दरमियान मौके पर तीसरी छात्रा के परिजन आ गए और उसे वहां से ले गए। फिलहाल चाइल्ड लाइन ने सारी घटना की सूचना बाल कल्याण समिति को दे दी है। बाल कल्याण समिति ने चिड़ावा थाने को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। इधर, इस मामले में शिक्षक ने अपने उपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए छात्राओं को भड़काकर आरोप लगाने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button