चुरूताजा खबर

शिक्षक बीएलओ कार्य नही करेंगे के नारो से गूंजा उपखंड कार्यालय

शिक्षकों ने बारिश में उपखण्ड कार्यालय पर हल्ला बोला

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की मुहिम “हमें पढ़ाने दो’ के अन्तर्गत आज सैकडो की संख्या में शिक्षको ने बारिश के दौरान रैली निकालकर उपखण्ड कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में संख्याबल इतना था की नारे लगाते हुए शिक्षक रैली के रूप में रवाना हुए तो रैली का एक हिस्सा जब उपखंड कार्यालय पहुंचा तब तक आधा कार्यालय शिक्षकों से भर गया था।रैली के कारण लगभग आधा घंटा तक वाहनों की लम्बी कतारें लगी रही। यातायात पूर्णतया बाधित रहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विजय फेटलिया व मंत्री वेदपाल मलिक ने कहा कि हम प्रशासन का सहयोग करना चाह रहे थे, लेकिन प्रशासन के अडियल रवैये की वजह से हमें पुन: आन्दोलन की राह चुननी पड़ी है। अब जिले का कोई भी शिक्षक बीएलओ कार्य नहीं करेगा। प्रदेश संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण और रतिराम सारण ने कहा की शिक्षा अधिकार अधिनियम की धारा 27 की उपधारा (iii) मे स्पष्ट प्रावधान किया गया है कि राष्ट्रीय आपदा, 10 वर्षीय जनगणना और लोक सभा, राज्य विधान सभा व स्थानीय निकायों के निर्वाचन कार्य के अलावा शिक्षकों से किसी भी तरह के गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करवाया जा सकता है, लेकिन ये प्रशासनिक लोग प्रदेश के हजारों शिक्षकों के वर्ष पर्यन्त चलने वाले निर्वाचन नामावली के कार्य में लगाकर उसे शिक्षकों को कक्षा कक्ष से अलग करने मे लगें है। संघर्ष समिति संयोजक सुरेंद्र सीगड़,ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र शर्मा,ब्लॉक मंत्री भंवरलाल पुनिया ,संघर्ष समिति संयोजक बजरंग लाल बिसु ,प्रधानाचार्य हरलाल डूडी,प्रधानाचार्य विनोद सिसोदिया,दुर्गाराम भारी ने स्पष्ट किया अब चाहे कुछ भी हो जाए हम गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे। हम सार्वजनिक शिक्षा को बचाने हेतु हर संघर्ष करेंगे। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल मुंदलिया जिला संयुक्त मंत्री चौथमल चिनिया , ब्लॉक संयुक्त मंत्री प्रकाश,उपाध्यक्ष रूपेश चौधरी,वेदप्रकाश अग्रवाल ,रामरतन,सभाध्यक्ष खींवाराम ख्यालिया, रामचंद्र ऐचरा,कोषाध्यक्ष राजपाल पटीर,गोपीचंद खीचड़ ,महेंद्र हुड्डा ,मनोज डूडी के नेतृत्व में तहसीलदार रतनगढ़ को ज्ञापन सौपा। इससे पहले कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की गई । बैठक को किसान सभा ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल जाखड़ और सीताराम झाझडिया ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम को समर्थन दिया । बीदासर ब्लॉक अध्यक्ष भींवाराम सारण ब्लॉक मंत्री नौरंग मेघवाल, सुजानगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शिवपाल थालोड़ और सरदारशहर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र झोरड़ और ब्लॉक मंत्री खेताराम सांडेला ,चूरू ब्लॉक अध्यक्ष अनिल लांबा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इस अवसर पर प्रताप आचार्य,रवींद्र मीणा,सुरेंद्र ऐचरा,जयदेव महिया,भिंवराज प्रजापत,दुर्गादास स्वामी,चेतन सिंह,जयप्रकाश मीणा,सुभाष नैन,महावीर मंडार,रामकिशन धेतरवाल,पन्नालाल जांघू,शंकर लाल मीणा,सोहनलाल शीला,मामराज भूंवाल ,शिवशंकर शर्मा,प्रवीण कुमार,दीनदयाल शर्मा,इमरान खान,मदनलाल धेतरवाल,सतीश पुरोहित,कमलेश सैनी महेंद्र जांगिड़,अशोक शर्मा,संजीव कुमार,मदन पुनिया,बाबूलाल गुर्जर,गीताराम मीना सहित सैंकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button