चुरूताजा खबर

वृक्षारोपण महाअभियान के तहत जिला कारागृह में किया गया पौधारोपण

वृक्षों की सुरक्षा हेतु दिलवाई गई शपथ

चूरू, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बलजीतसिंह के निर्देशानुसार वृक्षारोपण महा अभियान के तहत सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार दड़िया द्वारा जिला कारागृह में वृक्षारोपण किया गया तथा इस अवसर पर एक मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सचिव राजेश कुमार दड़िया ने इस अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चलाये जा रहे वृक्षारोपण महाअभियान की जानकारी देते हुये पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वृक्ष ही एक ऎसी चीज है, जो हमसे कुछ न लेकर सदैव हमें देते ही रहते हैं। वृक्षों में परहित की भावना का पूर्ण समावेश रहता है, इनसे हमें काफी बेशकीमती जड़ी-बूंटी प्राप्त होती हैं जिनसे हमारी बीमारियां दूर होकर अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर वृक्षों को एक संतान एवं परिवार की तरह परवरिश करते हुये इनकी सुरक्षा किये जाने की प्रेरणा भी दी गई। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी सुमन दीदी द्वारा बंदियों को मेडिटेशन के बारे में बताते हुये मानव जीवन संस्कारों पर प्रकाश डाला गया तथा उपस्थित सभी को अपने जीवनकाल में अच्छे संस्कारों के साथ जीवनयापन करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अच्छे संस्कारों से जीवन सुखी होकर प्रसन्नचित रहता है। शिक्षाविद् ओमप्रकाश तंवर ने भी वृक्षों की महता पर प्रकाश डालते हुये बताया कि ये हमारे लिये प्राणवायु तैयार करते हैं जिसे हम ग्रहण कर अपने जीवन को सुरक्षित रखते हैं। इस दौरान पौधों की सुरक्षा एवं अधिक से अधिक पौधे लगाये जाने हेतु शपथ दिलवाई गई तथा प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी बच्चे, परिवार एवं अपनी प्रिय वस्तु की तरह परवरिश करने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान ब्रहमकुमारी सुमन दीदी, ब्रहमकुमारी कविता दीदी, ब्रहमकुमार प्रेमप्रकाश, अधीक्षक जिला कारागृह कैलाशसिंह एवं शिक्षाविद् ओमप्रकाश तंवर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button