ताजा खबरनीमकाथाना

वार्षिक सत्यापन लंबित होने से नहीं हो पा रहा पेंशन राशि का भुगतान

नीमकाथाना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नीमकाथाना की समाज कल्याण अधिकारी अनिता वर्मा ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत जिला नीमकाथाना के कुल पेंशनर्स 161706 में से आज दिनांक 06.03.2024 को 25704 पेंशनर्स ग्रामीण क्षेत्र में तथा 2139 पेंशनर्स शहरी क्षेत्र में वार्षिक सत्यापन से लंबित है। जिसके कारण पेंशनर्स को पेंशन राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। अतः जिले में जिस पेंशनर का वार्षिक सत्यापन नहीं हुआ है वह अपने नजदीकी ई-मित्र पर जाकर स्वयं के अंगुठा निशान / बॉयोमीट्रिक से अपना सत्यापन करवा सकते है तथा Rajssp एप्प पर अपने चेहरे को स्केन करके भी सत्यापन कर सकते है। Rajssp एप्प एंड्रॉयड मोबाईल में प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। तथा कोई भी व्यक्ति इसका प्रयोग करके अपने परिवार के सदस्य पेंशनर का सत्यापन कर सकता है। जिनका पेंशन सत्यापन के दोनों माध्यमों से सत्यापन नहीं हो रहा हो वह पेंशनर संबंधित पंचायत समिति में सम्पर्क कर अपना सत्यापन करवा सकता है।

Related Articles

Back to top button