Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियोशिक्षा

Video News – REET : प्रशासन की सख्ती के चलते काफी हद तक लगी लेटलतीफी पर लगाम

झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने परीक्षा केंद्रों का किया निरिक्षण

आवश्यक दिशा निर्देशों प्रति कई अभ्यर्थी आज भी नजर आए लापरवाह

झुंझुनू, प्रदेश में दूसरे दिन आयोजित हो रही रीट परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर आज भी गहमागहमी देखी गई। कल रीट परीक्षा में निर्धारित समय के बाद प्रवेश से वंचित रहे अभ्यर्थियों को लेकर काफी समाचार प्रकाशित हुए थे जिसके चलते आज अभ्यर्थी तय समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों की तरफ कुच करते हुए दिखाई दिए। वहीं अभ्यर्थियों की लेटलतीफी पर प्रशासन की सख्ती के चलते काफी हद तक लगाम भी लगी। हालांकि आज भी कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की छोटी-छोटी लापरवाही भी सामने आई। परीक्षार्थियों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी करवाने के लिए सेंटर से बाहर आकर दौड़ लगाते हुए भी देखा गया। वही परीक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशों प्रति कई अभ्यर्थी आज भी लापरवाह नजर आए जिसके चलते परीक्षा केंद्रों से बाहर महिला अभ्यर्थियों को चूड़ी और गहने इत्यादि उतारते हुए देखा गया। परीक्षा सेंटर के बाहर युवतियों के दुपट्टे तक बाहर रेलिंग पर लटकते हुए नजर आए। वहीं कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी रहे जिन्होंने कल के समाचार से कोई सबक नहीं लिया जिसके चलते परीक्षा केंद्र के बाहर के समय से कुछ पहले उनको दौड़ भाग करते हुए देखा गया। वही झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने जिला मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों का पुलिस लवाजमे के साथ घूम घूम कर अवलोकन किया। वही परीक्षा केंद्र से बाहर आते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के चेहरे के भाव से नजर आ रहा था कि व्यवस्थाओं को लेकर काफी संतुष्ट नजर आ रहे थे।

Related Articles

Back to top button