मृतका का पड़ोसी ही निकला हत्या का आरोपी
लूट का सामान भी बरामद
दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि शनिवार को पुलिस थाना दांतारामगढ़ पर दोपहर को सूचना मिली की ग्राम करड के एक घर मे वृद्व महिला की गला काटकर हत्या कर दी गई है तथा घर का सामान बिखरा हुआ है, जिस पर वृताधिकारी वृत रींगस बनवारी धायल एवं थानाधिकारी हिम्मत सिंह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना दांतारामगढ़ मय थाना जाब्ता के मौके पर पहुॅचे तथा लाश की तस्दीक की गई तो मदन कवर पत्नी मूल सिंह जाति राजपुत उम्र 70 साल निवासी करड पुलिस थाना दातारामगढ जिला सीकर की होना पायी गयी। मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पहुंचकर उचित निर्देष दिये गये। वारदात की तस्दीक की गई तो 70 साल की वृद्वा की गला रैंतकर बर्बतापूर्वक हत्या करना पाया गया एवं घर का सामान बिखरा हुआ पाया गया प्रथम दृष्ट्या लूट के ईरादे से धारधार हथियार से मृतका की गला रैंतकर हत्या करना पाया गया घटना के सम्बन्ध मे मृतक के पति मूल सिंह द्वारा रिपोर्ट पेष की गई जिस पर प्रकरण सं 59/21 धारा 449,302,397 मे दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश परिजनों को सुपुर्द की गई। हत्या के खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सीकर तथा बनवारी धायल वृताधिकारी वृत्त रीगस के निर्देशन एवं हिम्मत सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना दातारामगढ के नेतृत्व मे अलग-अलग टीमे गठित की जाकर अभियुक्त की तलाश प्रारम्भ की गई ! जिसके लिए गठित टीम का गठन किया गया टीम में बनवारी लाल हैड कांस्टेबल कानि. 116, मुकेश कुमार हैड कॉन्स्टेबल 852, राजेंद्र कुमार हैड कॉन्स्टेबल 721, राजेंद्र कुमार कॉन्स्टेबल 1146, सुनील कुमार कॉन्स्टेबल 1512, सुभाष कॉन्स्टेबल 1386, गंगाधर कॉन्स्टेबल 1283, सुभाष चंद कॉन्स्टेबल 1622, खेमचंद कॉन्स्टेबल 1124, कैलाश चंद कॉन्स्टेबल 1409, रामसिंह कॉन्स्टेबल 1150, गिरधारी लाल कॉन्स्टेबल 415, महेश कुमार कॉन्स्टेबल 1445 टीम बनाकर मौके के सीसीटीवी फुटेज तकनीकी साक्ष्य संकलन तथा गुप्त रूप से पड़ताल की गई तो यह बात सामने आई की मृतका मदन कवर व उसका पति मूल सिंह ग्राम करड के बाहर मकान बनाकर निवास करते है, तथा आस पास अन्य कोई आवासीय मकान नही है, दिनांक 27.02.2021 को मृतका का पति मूल सिंह का करीब 10.30 बजे के आस पास रेनवाल पशु आहार लेने जाना व करीब 12.15 पीएम पर घर वापिस आने के दौरान मृतका की हत्या होना पाया गया। घटना का समय 10.30 एएम से 12.15 पीएम के मध्य होना पाया गया। गठीत टीम द्वारा मौके पर आसुचना संकलन कर इस दौरान घटना स्थल के आस पास घटना समय आने जाने वाले लोगो, वाहनो तथा ग्राम करड मे लगे सीसीटीवी फुटेज आदि का अवलोकन किया गया। हत्या के उदेष्य के संबंध मे पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा उचित दिशा निर्देश दिये गये। गठीत टीम के द्वारा तत्तपरता पूर्वक किये गये प्रयासो से कुछ संदिग्ध व्यक्तियो/ वाहनो की पहचान हुयी। जिन सभी को गहनता से पुछताछ की गई तो अभियुक्त हेमराज कुमावत की भुमिका संदीग्ध लगी। जिस पर गठीत टीम द्वारा हेमराज कुमावत की पुरे दिन की गतिविधी की सुचना एकत्रित की गई तथा टीम द्वारा अभियुक्त हेमराज से तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर गहनता से पुछताछ की गई तो अभियुक्त हेमराज द्वारा पुलिस टीम को झुठी बाते बताकर गुमराह करना पाया गया। गहनता से पुछताछ पर अभियुक्त हेमराज ने अपने पडौसी मूल सिंह की पत्नि मृतका मदन कवर की लूट के ईरादे से हत्या करना स्वीकार किया। जिसे बाद पुछताछ प्रकरण संख्या 59/21 धारा 449,302,397 भादस मे गिरफतार किया गया।
- ऐसे दिया वारदात को अंजाम
अभियुक्त हेमराज कुमावत ग्राम करड का रहने वाला है, एवं मृतका मदन कवर के घर पर अच्छी तरह से आना जाना है तथा मृतका के पति मूल सिंह से रूपयो का लेनदेन भी होता रहता है। अभियुक्त को अच्छी तरह से पता था कि मूल सिंह के जाने के बाद मदन कवर घर पर अकेली रहती है तथा मूल सिंह के घर पर नगदी भी रहती है। अभियुक्त हेमराज कुमावत नशे की आदतो व आवारागीरी के कारण काफी कर्जा हो गया था, तथा कई लोग रूपये मागने लग गये थे। जिस पर अभियुक्त हेमराज कुमावत करीब दो महिने से मूल सिंह के घर की रैकी कर रहा था। दिनांक 27.02.2021 शनिवार को मूल सिंह के घर से बाहर जाने पर अभियुक्त हेमराज कुमावत द्वारा योजना के तहत हत्या व लूट की घटना को अंजाम दिया गया एवं अभियुक्त हेमराज कुमावत उक्त घटना को अंजाम
देने के लिये धारधार चाकू लेकर पूर्व मे भी तीन – चार बार घटना कारित करने का असफल प्रयास कर चुका था, आरोपी लूट के इरादे से मूल सिंह के घर मे घुसा तथा मदन कवर द्वारा पहचान करने के डर से धारधार चाकू से मदन कवर की गला काटकर हत्या कर घर से नगदी व गहने लूट कर ले गया। आरोपी हेमराज कुमावत काफी शातिर प्रवृति का है, जो बाद घटना लूटे हुये गहनो को अपनी मोटरसाईकिल के टूलकिट में डालकर घटना स्थल पर पुलिस व आमजन भीड के बीच घुमता रहा तथा पीडित परिवार के सदस्यो को उसी मोटरसाईकिल से लाना व छोडना कर रहा था। परिवार के प्रति मौके पर उपस्थित रहकर झुठी सांत्वना दिखाकर भीड का हिस्सा बनकर पुलिस की गतिविधीयो पर नजर रखता रहा। - आरोपी से निम्न सामान बरामद
आरोपी हेमराज कुमावत पुत्र रामेश्वर लाल उम्र 26 वर्ष से पुलिस ने घटना में प्रयोग लिया एक धारदार चाकू मृतका के घर से लूटे गए 30 हजार रुपए तथा लूटे गए सोने चांदी के गहने बरामद कर गिरफ्तार किया हैं !