चुरूताजा खबरपरेशानी

सांगासर, लूंछ व भींचरी में चल रहे धरने पर पहुंचे कांग्रेस नेता गोदारा

भींचरी के लोगों ने दिया ज्ञापन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ से लोसल वाया सालासर सड़क निर्माण में जमीन मुआवजे की मांग को लेकर रतनगढ़ तहसील के गांव सांगासर, लूंछ व भींचरी में धरना गुरुवार को भी जारी रहा। भींचरी में धरना स्थल पर कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा पहुंचे तथा किसानों से रूबरू हुए। इस मौके पर गोदारा ने कहा कि वह किसानों की समस्या के समाधान के लिए हर संभव सहयोग करेंगे। उन्होंने धरना स्थल से ही जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी से मोबाइल से बात कर सड़क निर्माण में काम ली जाने वाली भूमि का सर्वे करवाकर मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करवाने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब तक मुआवजे की प्रक्रिया नहीं होती है, तब तक राज्य मार्ग संख्या सात की भूमि को राजस्व अभिलेख में सार्वजनिक निर्माण विभाग के नाम दर्ज नहीं किया जाए। वहीं सांगासर में चल रहे धरने को आज राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान संघ के जिला संयोजक शुभकरण नैण सहित तहसील अध्यक्ष जितेंद्र पूनिया, उपाध्यक्ष महेंद्र हुड्‌डा मौजूद थे। इस मौके पर निवृतमान प्रधान गिरधारीलाल बांगड़वा, भानीराम मेघवाल, रतनलाल मेघवाल, सज्जन बाटड़, सुरेंद्र गोदारा, सरपंच संपत नायक, राधेश्याम शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button