झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

बाघोली में बिजली लाईनों की पेट्रोलिंग कर उनको दुरस्त करने की मांग

बाघोली जीएसएस से जुड़े गांव बाघोली, जोधपुरा, सराय, पापड़ा, पचलंगी, मणकसास, जहाज आदि में बरसात में पेड़ो के टच हो रहे बिजली लाईन के ढ़ीले तारों को बिजली विभाग से लाईनों की पेट्रोलिंग कर पेड़ो को हटवाने व ढ़ीले तारो को खिचवाने की मांग ग्रामीणों ने की। ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष बिजली विभाग बरसात से पहले ही कर्मचारीयों को लगाकर पेड़ो की टहनियों के टच हो रहे तारो के निचे टहनियों को हटा दिया जाता था। इस बार जीएसएस पर कोई भी कर्मचारी पेड़ों के टच तारो को नही हटाया है। ग्रामीणों ने बताया कि सालासर ढ़ाणी में बाघोली- जोधपुरा फीडर से आने वाली 11 केवी की लाईन के पेड़ की टहनिया टच हो रही है इसी प्रकार मणकसास फीडर में बुजावाली ढ़ाणी से सालासर आने वाली केबिल लाईन भी धरती से मात्र सात फीट ऊचाई होने पर खेतो मेें काम करने वाले लोग आये दिन परेशान रहते है। इसी प्रकार अन्य गांवो में भी कई जगह यह स्थिती बनी हुई है ढ़ीले तार होने से पांच दिन पहले पापड़ा में 11 केवी के टच होने युवक की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button