झुंझुनूताजा खबरराजनीति

भगवान शिव परिवार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले कार्यक्रम की उपखंड प्रशासन ने नही दी स्वीकृति

शिव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लाखों लोग होंगे शरीक

आरोप – उदयपुरवाटी प्रशासन ने राजनीतिक दबाव में आकर नहीं दी कार्यक्रम की अनुमति

संदीप सैनी के समर्थकों ने उपखंड प्रशासन द्वारा परेशान करने का लगाया आरोप

एक महीने पहले मांगी थी स्वीकृति, लेकिन कार्यक्रम के पहले दिन एसडीएम ने की कैंसिल

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] क्षेत्र के चंवरा रोड़ पर स्तिथ बांड्या नाले में शिव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संयोजक संदीप सैनी के समर्थकों ने उपखंड प्रशासन पर परेशान करने का बड़ा आरोप लगाया है। संदीप के समर्थक श्रीराम सैनी ने बताया कि उपखंड प्रशासन को करीब एक महीने पहले कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी। प्रशासन ने एक महीने तक अनुमति नही दी। राजनीतिक दबाव में आकर कार्यक्रम के ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को अनुमति के आवेदन को निरस्त कर दिया। जिससे सैनी के समर्थकों में रोष व्यापत है। समर्थकों का कहना है कि प्रशासन ने हमे स्वीकृति नही दी, वो प्रशासन का काम है हमारा धार्मिक कार्यक्रम है वो होगा। प्रशासन कार्यक्रम में दखल डालेगा तो प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। प्रशासन वर्तमान सरकार के नुमाइंदों के होने वाले कार्यक्रमों में बड़ी भीड़ होने के स्वीकृति देता है। लेकिन धार्मिक कार्यक्रम करने की इज़ाजत नही देता है। जो यहां का प्रशासन सनातन धर्म में आस्था को बड़ा आघात पहुंचाने का काम कर रहा है। श्रीराम सैनी ने कहा कि वर्तमान जनप्रतिनिधि के इशारों पर एसडीएम धार्मिक कार्यक्रमों को रोकने का काम कर रहा है। क्षेत्र में गृह मंत्री के दौर को लेकर आरोप लगाया है कि शाह के कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने यहां से नेगेटिव रिपोर्ट भेज दी। प्रशासन और रसूखदारों ने धार्मिक कार्यक्रम को राजनीति से जोड़कर संदीप सैनी व धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे है। संदीप सैनी का कार्य क्षेत्र दिल्ली, बिहार, यूपी रहा है। इसी कारण सभी बाहर से अतिथि बुलाए गए हैं। जबकि इसके अलावा राजस्थान के विधायक, जनप्रतिनिधी भी शिरकत करेंगे। श्रीराम सैनी ने आरोप लगाया कि पहले तो प्रशासन ने अनुमति भी दे दी व मौका मुआयना भी किया। लेकिन राजनीतिक दवाब में आकर अब स्वीकृति रद्द करने की बात कह रहे हैं। पहले तो एसडीएम ने मना किया तो जिला कलेक्टर से मिलने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button