लाठी व सरियों से भी की युवक के साथ मारपीट, पीड़ित युवक ने करवाया राजलदेसर थाने में मामला दर्ज
सात जनों के खिलाफ लगाया है युवक ने आरोप, डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा कर रहे हैं मामले की जांच
राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे में अपने घर जा रहे युवक की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर रुपए छीनने, सरियों व डंडे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। राजलदेसर पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। प्रकरण के अनुसार राजलदेसर के वार्ड 22 निवासी 25 वर्षीय दीपक रैगर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में लिखा है कि वह हाईवे से घर जा रहा था, तभी रास्ते में दायमा मोहल्ले के पास बबलू माली, आयुष माली, कालू नाई और दो-तीन अन्य लड़कों ने उसे रास्ते में रोक लिया। जाति सूचक गालियां देते हुए पूछा कि कहां जा रहा है, जिस पर दीपक ने बताया कि वह अपने भाई सुशील को लेने जा रहा है। इस बीच आयुष ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया और अन्य लड़कों ने उसके गले से चेन, जेब से मोबाइल और नौ हजार रुपए नकदी निकाल लिए। वहां से उक्त लोग उसे जीतू माली के घर ले गए, जहां पर चांद कच्छावा, नन्दू कच्छावा, सुनील कच्छावा, चिमनाराम कच्छावा, बबलू माली, आयुष माली और कालू नाई ने लाठी व सरियों से मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गया। गंभीर हालत में राजलदेसर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे रतनगढ़ जिला अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा के सुपुर्द की है।