झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगङ में मेधावी छात्र छात्राओं का किया अभिनन्दन

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगङ में 10 वी बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेन्द्र सिंह शेखावत थे। अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोविन्द सिंह राठौड़ ने की। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुरारी सैनी, भाजपा नगर महामंत्री नरेश शर्मा, संस्था निदेशक महेन्द्र शास्त्री, बीओबी के राजेश सैनी, व्यवस्थापक सुनीता शास्त्री कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे। मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक श्री राम सैनी ने स्वागत भाषण तथा संस्थान के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ अध्यापक अनिता सैनी, प्रमिल कुमार, उदित योगी, कान्ता सैनी, दयाशंकर सेन,कमला, विद्याधर झाझङिया, सुशीला चौधरी, महेन्द्र सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने कहा कि प्रतिभा और पानी अपना रास्ता स्वयं तलाश लेती है। यह विद्यालय नित नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए नगर को गौरवान्वित कर रहा है। आज प्रतिशत के युग में विद्यार्थियों को उच्चतम अंक दिलाने विद्यालय ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगङ के सितारें

इस अवसर पर बगङ नगर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रिया तंवर, अंकित सैनी, जाह्नवी, अविनाश बुन्देला, गुलाम हुसैन, कनुप्रिया आल्हा, अंजू सैनी, साक्षी सैनी, धीरज जाङावत, कृष्ण कुमार, विशाल बुन्देला, अंजलि सामरिया का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि योगेन्द्र सिंह शेखावत व मुरारी सैनी ने टॉपर छात्रा प्रिया तंवर को 11000-11000 रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम सैनी ने किया। आभार व धन्यवाद सुनीता शास्त्री ने ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button