झुंझुनूशिक्षा

विश्व उपभोक्ता दिवस पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

 विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला परिषद् सभागार में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए सभी को संगठित प्रयास करने होंगे। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्थाई समिति बनाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान की कार्यवाही करें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला उपभोक्ता समिति के जिलाध्यक्ष प्रभुशरण तिवाडी ने कहा कि गलत आचरण छोडकर ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने व अपने अधिकारों को जान कर शोषण के विरूद्ध आवाज उठाना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान जिला परिषद् सदस्य दिनेश सूण्डा ने जिले में बिना लाईसेंस के चल रहे प्राईवेट अस्पतालों, स्कूलों के हॉस्टलों में बनने वाले भोजन, रात 8 बजे बाद संचालित होने वाले शराब के ठेकों का भी मुद्दा उठाया। इस दौरान जिला रसद अधिकारी सुभाष चौधरी,व महेश बसावतिया, ममता शर्मा, कैप्टन शंकरलाल महरानियां, राधेश्याम, प्यारेलाल सीगड, ईकबाल खान सहित कई लोगों ने सम्बोधित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button