चुरूताजा खबरहादसा

पिकअप चालक को पड़ी जल्दी करना भारी, टूटा फाटक का बेरिकेट्स

पिकअप को किया पुलिस ने जप्त

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] गंतव्य जाने की जल्दबाजी एक पीकअप चालक को भारी पड़ गई और पुलिस ने पीकअप को सीज कर दिया। घटना चूरू रेलवे फाटक की है। मामले के अनुसार सुजानगढ़ से चूरू की तरफ जा रही मालगाड़ी के चलते चूरू रेलवे फाटक को रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया। मालगाड़ी के गुजरने के बाद जैसे ही गेटमैन चैनप्रकाश ने फाटक खोला, तो एक पीकअप चालक ने जल्दबाजी दिखाते हुए वाहन दौड़ा दिया, जिसकी टक्कर से फाटक का बेरिकेट्स टूट गया। फाटक टूटने से दोनों तरफ वाहनों का जाम लग गया। सूचना पर आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची तथा पीकअप को जप्त कर लिया। उल्लेखनीय रहे कि रेलवे का अंडर ब्रिज बना हुआ है, लेकिन बारिश के दिनों में उक्त अंडरब्रिज में पानी एकत्रित हो जाने से यह अंडरब्रिज नकारा हो जाता है तथा वाहनों का आवागमन फाटक से ही होकर होता है। लेकिन फाटक बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग जाती है।

Related Articles

Back to top button