Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – झुंझुनू जिले का प्रशासन आज एक साथ उतरा ग्राऊंड पर

पेयजल को लेकर जिला कलक्टर ने टीमें बनाकर करवाया वार्ड स्तर पर निरीक्षण

झुंझुनूं, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार आज शुक्रवार को जिले के विभिन्न उपखंडों में प्रशासनिक अधिकारियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल व्यवस्था को लेकर टीमें बनाकर ग्राऊंड पर जाकर निरीक्षण किया। यहाँ तक की झुंझुनू जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल भी स्वयं ग्राऊंड पर उत्तरी और उन्होंने चिड़ावा कस्बे में जाकर पेयजल व्यवस्थाओ का जायजा लिया। सूरजगढ एसडीएम दयानंद रूयल ने पिलानी तहसीलदार कमलदीप पूनिया व जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ पिलानी कस्बे में पेयजल व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। यहां वार्ड न. 34 में नलकूप खराब पाया गया। वहीं वार्ड न. 33 में दो-तीन घरों में नलकूप चलने के बावजूद पानी नहीं पहुंचने का मामला सामने आया।वार्ड न. 30 में पेयजल आपूर्ति तो नियमित पाई गई, लेकिन प्रेशर कम पाया गया। इसके बाद तह‌सील कार्यालय में जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर सुचारु पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार बुहाना में एसडीएम हेमंत कुमार ने निशुल्क पेयजल टैंकर वितरण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत कलाखरी व साँतौर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही बुहाना तहसीलदार ने ग्राम लाम्बी अहीर के ग्राम सहड,ग्राम भोपालपुरा, ग्राम पंचायत भिर्र, ग्राम पंचायत देवलावास के ग्राम ढाणा, ग्राम पंचायत देवलावास, ग्राम पंचायत पचेरी कलां में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसी प्रकार सूरजगढ़ में भी तहसीलदार द्वारा चिड़ावा रोड और मंडी रोड पर पेयजल व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। नवलगढ़ उपखंड अधिकारी जय सिंह ने बागोरियों की ढाणी ग्रामपंचायत में पेयजल आपूर्ति का निरीक्षण किया। यहां 10 से अधिक जीएलआर में टैंकर्स के द्वारा पेयजल आपूर्ति का जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। इसके बाद आमजन से भी चर्चा की गई, यहां पेयजल आपूर्ति बेहतर पाई गई। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू

Related Articles

Back to top button