झुंझुनूताजा खबरराजनीति

भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय के सामने कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

देश की सबसे बड़ी और कंप्यूटरीकृत बैंक पर मोदी सरकार का दबाव बनाना अलोकतांत्रिक – दिनेश सुण्डा

झुंझुनूं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्णयानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा के नेतृत्व में शाहों वाले कुएं के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। दिनेश सुण्डा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा की चुनावी बॉण्ड योजना को असंवैधानिक मान कर रोक लगा दी एवं राजनीतिक दलों को इस योजना में प्राप्त चंदे का खुलासा करने का निर्देश दिये हैं। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी चंदे की पूरी जानकारी 6 मार्च 2024 से पहले सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का निर्देश दिया है । अब भारतीय स्टेट बैंक सुप्रीम कोर्ट से यह विवरण साझा करने के लिए 30 जून 2024 तक का समय मांग रही है यानि लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय स्टेट बैंक इसकी जानकारी देगी।यह देरी संदिग्ध है और भारतीय जनता पार्टी बेहद चिंतित है क्योंकि भाजपा दानदाताओं की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद चुनिंदा कॉरपोरेट्स के साथ भाजपा के संबंध उजागर हो जाएंगे । इसलिए मोदी सरकार भारतीय स्टेट बैंक पर इसकी जानकारी साझा न करने के लिए दबाव बना रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है और अलोकतांत्रिक भी है । राजनीतिक दलों को सामूहिक रूप से मिले 12000 करोड रुपए में से लगभग 55% ( 6566 करोड़ )चुनावी बांड के रूप में चंदा भारतीय जनता पार्टी को मिला है । विरोध प्रदर्शन को पीसीसी महासचिव डॉक्टर राजेंद्र मीणा, जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा , गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर महला,जिला महासचिव श्रवण सैनी,इकबाल मलवान,
जिला प्रवक्ता संतोष सैनी ने संबोधित किया ।

यह हुए शामिल :
विरोध प्रदर्शन में बुहाना प्रधान हरि कृष्ण यादव , संगठन महासचिव खालिद हुसैन,जिला उपाध्यक्ष मानसिंह सहारण, राजकुमार ढ़ाका ,सत्यनारायण सैनी ,जिला महासचिव नवाब अली, संजय पारीक, जिला सचिव सुभाष भाम्बू , श्रीचंद झाझड़िया, मनोहर बाकोलिया, मातादीन शर्मा,जिला प्रवक्ता शहबाज फारूकी, मीडिया प्रभारी मोहम्मद सलीम ,पार्षद उम्मेद अली, आजम भाटी, संदीप चांवरिया, ताराचंद सैनी,अरविन्द चौबे,झुंझुनू ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली ,मुकुंदगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मेघवाल ,मण्डल अध्यक्ष संत कुमार भांबू,महिपाल एवं इमरान झुंझुनू ,अरबाज शेख,मतलूब खान ,अखलाक अहमद ,लीलाधर यादव ,लक्ष्मण सिंह सैनी , दलीप यादव ,विनोद कुमार ,विनोद यादव मैंणास,राकेश सुंडा ,फिरोज खान ,करणी राम ,मदनलाल सोटवारा ,बाबू खान घोसी,विजेंद्र चाहर समसपुर ,सन्नी ,संजय महला बाडलवास सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button