चुरूताजा खबर

13 साल से गलत चले आ रहे वंदना और नंदिनी के नाम कैंप में हुए दुरुस्त

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राज्य सरकार की अभिनव पहल पर चल रहे प्रशासन गांवों के संग कैंप आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। मंगलवार को रतनगढ़ उपखंड के टिडियासर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में आई वृद्ध महिला सरोज कंवर की बेटियों के 13 साल से गलत चले आ रहे नाम राजस्व रिकॉर्ड में दुरुस्त हुए। कैंप प्रभारी एसडीएम अभिलाषा के मुताबिक, मंगलवार को टिडियासर में महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 शिविर में वृद्ध महिला सरोजकुंवर पत्नी महेन्द्रसिंह ने अपनी दो पुत्रियों के साथ उपस्थित होकर बताया, ‘‘मेरे पति का देहांत लगभग 13 वर्ष पहले हो गया। उस समय मेरी पुत्रियां बहुत छोटी थीं तथा घर में प्रचलित नाम क्रमश बिन्दुकंवर व नन्दुकंवर विरासतन नामान्तकरण में मेरे परिवार के लोगों ने दर्ज करवा दिया था। जब मेरी बेटियां स्कूल गयीं तो उनका नाम वन्दना व नन्दिनी लिखा दिया, जो मेरी बच्चियों का सही नाम है। मुझे लगभग 7 वर्ष पूर्व पता चला कि मेरी लड़कियों के नाम जमाबन्दी व विद्यालय में अलग-अलग हैं, जिससे मुझे किसान क्रेडिट कार्ड व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने बताया कि शहर में वकील करके कोर्ट जाने से मसले का हल होगा लेकिन यह मैं नहीं कर पाई। इस कारण मेरी लड़कियों के नाम आज तक सही नहीं हुए।’’ महिला की फरियाद सुनकर उपखण्ड अधिकारी अभिलाषा ने तुरन्त तहसीलदार कानूनगो व पटवारी को निर्देशित किया कि लड़कियों के नाम सही करने की कार्यवाही की जाये। हल्का पटवारी व कानूनगो ने हाथों-हाथ आवश्यक कार्यवाही संपादित की और राजस्व रिकॉर्ड में दोनों बेटियों वंदना एवं नंदिनी के नाम सही दर्ज किए गये। वृद्धा सरोज कंवर ने शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि शिविर उनके लिए बहुत उपयोगी साबित हुआ है।

Related Articles

Back to top button