चुरूताजा खबर

जल, जंगल एवं जमीन को बचाने के लिए प्रयास जरूरी

पक्षियों के लिए परिन्डे लगाए एवं वृक्षारोपण कार्य का किया शुभारम्भ

चूरू, सरदारशहर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, कार्यालय में आज सोमवार को समाज सेवी रावतमल सैनी परिवार की ओर से गर्मी की तपत में पक्षियों के लिए परिन्डे लगाए गए एवं परिसर में वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक संपत राम बारूपाल ने कहा कि सैनी परिवार की ओर से परिन्डा अभियान व वृक्षारोपण एक पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि प्रकृति की उपेक्षा के कारण अनेक तरह की विपदाओं का सामना मनुष्य को करना पड़ रहा है। वह जितना प्रकृति के नजदीक रहेगा, उतना ही सुखी रहेगा। उन्होंने कोविड-19 के अन्तर्गत वितरण किये जाने वाले मिड-डे-मील के खाद्यान्न का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर पर्यावरण वन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष मोनिका सैनी ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण के लिए एक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कार्य है। हर व्यक्ति को अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने पक्षियों के लिए ज्यादा से ज्यादा परिन्डे लगाने की जरूरत बताई और कहा कि हम सभी को प्रकृति के संरक्षण की दिशा में काम करना चाएिह। इसी क्रम में खण्ड स्तरीय वन विभाग में वृक्षारोपण किया गया एवं परिण्डे लगाये गये। वन विभाग की और से रेंजर अनूप कुमार शर्मा, समुद्र सिंह, याकूब आदि व शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शशि बाला खत्री, आर. पी. राकेश किलानिया, अभयशील सोनी, अशोक गौड़ व सैनी परिवार की ओर से मुरलीधर सैनी, आरजू सैनी, प्रिया, विनय सैनी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button