गैंग की एक सदस्य को दुकानदार और व्यापारियों ने पकड़ा
झुंझुनू जिले के पिलानी की है घटना
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के पिलानी के मुख्य बाजार में महिलाओं के गैंग द्वारा दिन-दहाड़े दुकान से चोरी करने का मामला सामने आया है। जिसकी एक सदस्य को दुकानदार और व्यापारियों ने पकड़ लिया। गिरोह की बाकी महिलाएं मौके से फरार हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में पवन कुमार बगड़िया की बर्तनो की दुकान हैं। आज दोपहर में 4-5 महिलाएं बर्तन खरीदने के लिए दुकान पर आई और कुछ देर बाद दुकान से एक-एक कर निकल गई। दुकान पर पवन कुमार बगड़िया मौजूद थे । महिलाओं के जाने के कुछ ही देर बाद व्यवसायी नें दुकान का सामान संभाला तो 9 कांसी की थालिया व अन्य बर्तन गायब मिले।पवन बगड़िया का पुत्र भी उसी क्षण शरद कुमार भी वहाँ पहुंच गया और चोर महिलाओं का पीछा किया। कुछ दूर जाने पर चोर महिलाओं का गिरोह हरियाणा नंबर की एक गाड़ी में बैठता नजर आया, जिस पर व्यवसायी शरद कुमार ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदारों की मदद से एक महिला को पकड़ लिआ गया।जबकि गिरोह की बाकी महिलाएं गाड़ी में बैठ कर फरार होने में कामयाब हो गई। बाजार के व्यापारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद चोरी की आरोपी महिला को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। पीड़ित बर्तन व्यवसायी शरद कुमार ने भी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। पकड़ी गई महिला से पुलिस उससे गिरोह की बाकी महिलाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।