झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

शराब की दुकान छात्राओं व महीलाओं के लिए बनी सरदर्द

शराब का ठेका बन्द करवाने की मांग ज्ञापन सौंपकर कर

बुहाना(सुरेंद्र डैला) सोमवार को लांबी अहीर की दर्जनों महिलाओं ने तहसीलदार की गाड़ी को घेर लिया और ज्ञापन सौंपकर कर शराब का ठेका बन्द करवाने की मांग की है। महिलाओं ने तहसीलदार को बताया कि 22अगस्त को स्कूल बस रोककर शराब की दुकान के सैल्समैन ने छात्राओं से छेड़छाड़ की। जिसकी शराब की दुकान मालिक को सूचना देने पर दो-तीन दिन तक दिलाशा देते रहे । लेकिन इसके बाद भी सैल्समैन सहित अन्य शराबियों ने ग्रामीण महिलाओं व स्कूल में पैदल जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी व बदतमिजी कर रहे हैं। और मारपीट भी हो गई। इतनी बड़ी वारदात होने पर दुकानदार ने कहा कि मैंने दुकान बेच दी है। ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते शराब की दुकान नहीं हटाई तो बड़ी वारदात होने पर प्रशासन जिम्मेदार होगा। प्रभुदयाल व्यास तहसीलदार ने बताया लाम्बी अहीर की महीलाओं की शिकायत पर शराब की दुकान की जांच करकर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button