चुरूताजा खबर

विधानसभा आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, आदर्श आचार संहिता लागू

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने जिला स्तरीय अधिकारियों, चुनाव नोडल अधिकारियों एवं उपखंड अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश,

कहा-आदर्श आचार संहिता की हो अक्षरशः पालना, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सर्वोच्च प्राथमिकता

चूरू, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा आम चुनाव 2023 की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, चुनाव नोडल अधिकारियों एवं उपखंड अधिकारियों की बैठक कर आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना के निर्देश दिए और कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत 30 अक्टूबर, 2023 को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 6 नवंबर 2023 तक नामांकन लिए जाएंगे। 7 नवंबर को नाम-निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। 9 नवंबर तक नाम-निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 23 नवंबर 2023 को मतदान होगा। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में सेक्टर अधिकारी, उड़न दस्ते एवं वीडियो निगरानी दल सक्रिय हो गए हैं। जिले में 149 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिन्होंने सोमवार को ही अपने क्षेत्र में भ्रमण कर काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा 21 उड़न दस्ता टीमें बनाई गई हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में 3-3 टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा व्यय संवेदनशील राजगढ़, चूरू एवं रतनगढ़ में एक-एक अतिरिक्त फ्लाइंग स्क्वैड बनाए गए हैं। इसी प्रकार प्रत्येक राजगढ़, चूरू व रतनगढ़ के लिए तीन-तीन एवं शेष विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2-2 वीडियो निगरानी दल बनाए गए हैं।

चुनाव दायित्वों में लापरवाही नहीं बरतें

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग ने जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि अपने-अपने विभाग में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव दायित्वों की पालना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालयों में किसी भी प्रकार के राजनैतिक फोटो एवं नाम वाले फ्लैक्स एवं होर्डिंग हटवाना सुनिश्चित करें तथा यह देखें कि किसी भी प्रकार की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो। उन्होंने कहा कि राजकीय कार्मिक किसी भी प्रकार के राजनैतिक कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे, अन्यथा निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिकारी, कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

नहीं शुरू हो सकेंगे नए कार्य

इसी सिलसिले में सोमवार दोपहर बाद जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने डीओआईटी वीसी कक्ष में चुनाव नोडल अधिकारियों को एमसीसी एवं चुनाव प्रबंधन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए तथा सभी उपखंड अधिकारियों से एमसीसी एवं अन्य चुनाव संबंधी फीडबैक लेकर निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने आदर्श आचार संहिता के नियमों के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि जो सरकारी कार्य अब तक शुरू नहीं किए गए हैं, वे आदर्श आचार संहिता के दौरान शुरू नहीं किए जा सकेंगे।

बैठकों में अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान डीएफओ सविता दहिया, सीईओ पीआर मीणा, एसीईओ सक्षम गोयल आईएएस, चूरू एसडीएम अनिल कुमार, लेखाधिकारी प्रवीण सिंघल, डीओआईटी संयुक्त निदेशक मनोज गर्वा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, एसीपी नरेश टुहानिया, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अनिता खीचड़, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, लोहिया कॉलेज के रविन्द्र बुडानिया, शान्तनु डाबी, डॉ मूलचंद, डॉ प्रशान्त शर्मा, डॉ बीएल मेहरा, कृषि संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, एलडीएम अमर सिंह, जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा, रोजगार विभाग के सहायक निदेशक वर्षा जानू, डीपीएम दुर्गा ढाका, सीडीईओ जगबीर सिंह यादव, डीईओ माध्यमिक निसार अहमद खान, डीईओ प्रारम्भिक संतोष महर्षि, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, डीईओ निसार अहमद खान, कॉपरेटिव डीआर संदीप शर्मा, प्रबंध निदेशक मदन लाल, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (नेवी) कंवर दलीप सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो नियाज, डीएसओ सुरेंद्र महला, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी पूजा मीना, एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button