ताजा खबरशिक्षासीकर

प्रथम पारी में 83.87 और द्वितीय पारी में 94.56 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा

रीट परीक्षा 2022

सीकर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचन्द्र पिलानिया ने बताया कि जिला मुख्यालय पर रीट पात्रता के प्रथम दिन शनिवार को प्रथम पारी में 7850 अभ्यर्थियों में से 6584 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा उपस्थिति का प्रतिशत 83.87 रहा। उन्होंने बताया कि द्वितीय पारी में 12565 अभ्यर्थियों में से 11882 अभ्यर्थी शामिल हुये। दूसरी पारी में उपस्थिति 94.56 प्रतिशत रही।उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश करने दिया। उल्लेखनीय है कि इस बार परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी करने के लिए सरकारी कार्मिकों को ही लगाया गया है। इन्हें भी केन्द्र पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है।

रोडवेज चला रहा है अतिरिक्त बस:—
रीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सीकर द्वारा 22 से 26 जुलाई तक 50 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है। रीट परीक्षा देने के लिए सीकर आए परीक्षार्थियों की मदद के लिए सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं। जिन्होंने अभ्यर्थियों के आवास और अल्पाहार की नि:शुल्क व्यवस्था की है।

Related Articles

Back to top button