खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

नार्थ वेस्ट इंटर युनिवर्सिटी के फाइनल में पहुंची जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं और शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर

झुंझुनूं, नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर के बीच फाइनल होगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक को सात विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची।

श्री जेजेटी युनिवर्सिटी कैंपस में चल रही नार्थ वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट की कड़ी में पांचवें दिन मुख्य अतिथि डॉ.राजेश ढाका सचिव स्पोरटस बोर्ड शेखावाटी यूनिवर्सिटी सीकर थे जिन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए मैच का शुभारंभ किया इस अवसर पर जेटीटी के निदेशक संपदा इंजीनियर बीकेटी बड़े वाला ने सिक्का उछालकर मैच शुरू कराया और प्रेजिडेंट डॉ.देवेंद्र सिह ढुल ने सभी खिलाड़ियों को नियमों की जानकारी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर रजिस्टर डॉक्टर अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या गुड मॉर्निंग लोग उपस्थित के बारे में जानकारी देते हुए युनिवर्सिटी के खेल निदेशक व टूर्नामेंट आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार ने बताया कि मेजबान युनिवर्सिटी और शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर के बीच सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण 16 ओवर के इस सेमीफाइनल मुकाबले में एमडीयू रोहतक ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पिछले मुकाबले में अर्धशतक बनाने वाले जतिन रावल के जल्द ही रनआउट होने से मिले झटके के बाद भी 6 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 50 रन लगा दिए थे। लेकिन शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर के स्पिनर रोहित खीचड ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लेकर उनकी मैच में वापसी करवाई और एमडीयू रोहतक 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन बना पाई। एमडीयू रोहतक की ओर से सौरभ ने 24 रन व साहिल हुड्डा ने 21 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शेखावटी युनिवर्सिटी के सलामी बल्लेबाजों नेएमडीयू रोहतक के गेंदबाजों के सामने सधी हुई शुरूआत की। एमडीयू रोहतक द्वारा क्षेत्ररक्षण में रनों पर अंकुश नहीं लगा पाने और तीन कैच के मौकों को न भुनाने का खामियाजा सेमीफाइनल में हार के साथ चुकाना पडा। शेखावटी युनिवर्सिटी के बल्लेबाज धु्रव के 44 रन और अंतिम के तेजतर्रार 22 रन की बदौलत 15वें ओवर में 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को फाइनल में मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी झुंझुनूं और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी युनिवर्सिटी सीकर में आमने-सामने होंगी।

Related Articles

Back to top button