ताजा खबरसीकर

बगड़ी व बादूसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] विकसित भारत संकल्प यात्रा का शनिवार को बगड़ी व बादूसर में नोडल अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया । इस अवसर पर सभी विभागो के अधिकारी एवम् कर्मचारी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि यात्रा संयोजक भागीरथ मल गोदारा रहे जबकि पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं डे नोडल अधिकारी रामधन डूडी, शिविर प्रभारी तहसीलदार बाबूलाल, सीबीईओ प्यारेलाल पुनिया, नायब तहसीलदार सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा,सरपंच बगड़ी राजकुमारी कुमावत,पीईईओ बादूसर नरेंद्र सिंह, पीईईओ बगड़ी सुनीता कुमारी,हरलाल धायल,अमृत ख्यालिया सहित विभिन्न अधिकारीगण ,कार्मिक,लाभार्थी एवम् बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे । सरपंच प्रतिनिधि बादूसर विद्याधर , सरपंच प्रतिनिधि बगड़ी सुरेश कुमार कुमावत द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथि संयोजक भागीरथ मल गोदारा द्वारा बादूसर व बगड़ी में उपस्थित सभी लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाई गई । साथ ही क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

इस अवसर पर आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री पोषण योजना,हर घर जल जल जीवन मिशन,स्वामित्व योजना,जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना,सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर के बारे में ग्रामीणो को अलग अलग विभागो के द्वारा होने वाले कार्य की जानकारी दी गई । क्विज व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर समानित किया गया । सभी विभागों द्वारा लाभार्थियों से मेरी कहानी मेरी जुबानी में अनुभव शेयर किया । मंच संचालन छात्रावास अधीक्षक यादव कुमार एवं भंवर सिंह ने किया ।

Related Articles

Back to top button