ताजा खबरसीकर

आरयूआईडीपी सीवरेज परियोजना में कार्यरत श्रमिकों ने मनाया मजदूर दिवस

दी अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की जानकारी

आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किए

सीकर, आरयूआईडीपी की संवेदक फर्म एलएंडटी के सहयोग से सोमवार को परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के साथ लेबर कैम्प में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कार्यकम आयोजित किया गया। कर्यक्रम की शुरुआत में सहायक अभियंता आरयूआईडीपी मनोज कुमार मित्तल ने बताया कि 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता हैं। ये दिन मजदूरों की उपलब्धियों और देश के विकास में उनके योगदान को याद करने का दिन हैं। आपके योगदान के कारण ही आज हमारा सीवरेज प्रोजेक्ट समय से पहले पूर्ण होने की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया की आपका जन आधार कार्ड बनवाने में व महगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाने में आपका पूर्ण सहयोग किया जाएगा, जिससे चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक का इलाज नि:शुल्क मिल सके। इस दौरान एलएंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रोजेक्ट मैनेजर महादेशवर राज ने बताया कि किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने में श्रमिकों को प्रमुख योगदान होता है। आपके बिना किसी भी प्रॉजेक्ट को पूरा नही किया जा सकता हैं। मजदूर भाइयों के हितों का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है अगर आपको कोई परेशानी हो तो आप बेहिचक मुजे बता सकते हैं।

कार्यक्रम में केप इकाई के सहायक सामुदायिक विकास अधिकारी कमलेश कुमार शर्मा ने सरकार द्घारा चलाई जा रही श्रम कल्याण योजना में में मिल रहे फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए श्रमिकों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य, कार्य के दौरान सुरक्षा का महत्व की जानकारी दी गयी।

इस कार्यकम में मजदूरों के हितों पर बनी फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सहायक अभियंता मनोज मित्तल ने प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार देकर समानित किया। इस कार्यक्रम में आईआर शिवराज सिंह, इंजीनियर राजेश कुमार, राहुल कुमार, मनिसा राठौड़ व समस्त स्टाफ व श्रमिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button