झुंझुनूताजा खबर

संयुक्त निदेशक ने विभिन्न गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण

पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ रामेश्वर सिंह ने

झुंझुनू, जिले की मण्डावा गौशाला, बिसाऊ गौशाला, मलसीसर गौशाला एवं अलसीसर गौशाला का पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ रामेश्वर सिंह ने औचक निरीक्षण किया गया, जहां पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई । गौशाला मण्डावा में सात पशुओं में एवं बिसाऊ गौशाला में बारह पशुओं में लम्पी स्किन रोग से ग्रस्त पाए गए। सवंमित पशुओं को अन्य स्वस्थ पशुओं से अलग करवाया गया एवं सक्रंमित पशुओं की ईलाज की जानकारी संबधित पशुचिकित्साधिकारी से प्राप्त की गई। लम्पी स्किन रोग के बचाव, रोकथाम एवं उपचार के संबध मे जानकारी दी गई । साथ ही पशु चिकित्सालय वाहिदपुरा एवं गांगियासर और पशु चिकित्सा उपकेन्द्र पाटोदा का निरीक्षण किया गया। फार्म एवं चारा विकास निदेशालय के संयुक्त निदेशक एवं जिला नोडल प्रभारी डाॅ महेश यादव भी इस दौरान साथ रहें।

Related Articles

Back to top button