ताजा खबरसीकर

शेखावाटी के युवा पुलिस, सेना, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्र में अग्रणी है – भाटी

विनायक स्कूल में उमंग 2020 वार्षिक उत्सव का हुआ आयोजन

सीकर, उच्च शिक्षा, राजस्व, उपनिवेशन एवं कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में शेखावाटी के युवा पुलिस, सेना, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहे हैं। शेखावाटी शूरवीरों की धरती मानी जाती है तथा सीकर की शिक्षा नगरी राजस्थान प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है । उच्च शिक्षा मंत्री भाटी गुरुवार को फतेहपुर के विनायक इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित उमंग 2020 र्वाषिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है जिसके तहत बालिकाओं को उच्च शिक्षा भी पूरी तरह निः शुल्क दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा विद्यार्थी अपने जीवन के सम्पूर्ण लक्ष्य प्राप्त कर सकता है वहीं शेखावाटी के युवा हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहे हैं । उन्होंने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई में मेहनत करें तथा अपने विद्यालय, परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। इस दौरान उन्होंने स्र्वणिम राजस्थान की सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई तथा विनायक एजुकेशन ग्रुप का धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व डीजीपी सीबी शर्मा ने विद्र्याथियों से कहा कि ज्ञान अर्जन करने की कोई सीमा नहीं होती विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करें जिससे कि अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकें । उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन में कुछ भी संभव नहीं है।
कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित, माल्र्यापण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मिताली शेखावत, सीबीएसई में प्रथम स्थान लाने पर नेहा क्याल, कक्षा दसवीं में नियमित उपस्थिति रहने पर यमन सिंह, खेलकूद व डिस्कस थ्रो में मैना पारीक, प्रियंका कंवर, निकिता कंवर को उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित अन्य अतिथियों ने प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान विनायक एजूकेशन ग्रुप के निदेशक महेश शर्मा व सुरेश शर्मा ने सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर फतेहपुर विधायक हाकम अली, रतनगढ़ विधायक अभिनेष मर्हषि, उपखंड अधिकारी फतेहपुर शीलावती मीणा, पूर्व यूआईटी चैयरमेन हरिराम रणवां, पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसदन भीण्डा, तहसीलदार दमयंती कंवर, राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी आशीष जोशी, सीआई उदय सिंह सहित गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंं ।

Related Articles

Back to top button