द कश्मीर फाइल्स को प्रदेश में कर मुक्त करवाने के लिए झुंझुनू से उठी मांग
झुंझुनू ब्राह्मण समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
झुंझुनू, हाल ही में प्रदर्शित और बहुचर्चित विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को राजस्थान में मनोरंजन कर से मुक्त करने की मांग को लेकर झुंझुनू ब्राह्मण समाज द्वारा आज झुंझुनू जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित व निर्देशित व जी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देश के कई प्रदेशों ने कर मुक्त कर दिया है। इस फिल्म में देशवासियों की भावना व कश्मीर में आतंकवाद के कारण विस्थापित हुए बंधुओं की व्यथा को अभिव्यक्त किया गया है। ज्ञापन में बताया गया कि यह फिल्म युवा वर्ग व आमजन के लिए प्रेरणादाई है राष्ट्रप्रेम का भाव बढे और देश में कहीं भी फिर ऐसी स्थिति न बने कि हमारे बंधुओं को फिर विस्थापित होना पड़े। इस दृष्टि से इस फिल्म में महत्वपूर्ण संदेश है। झुंझुनू जिले का ब्राह्मण समाज व युवा वर्ग चाहता है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को राजस्थान प्रदेश में कर मुक्त कर दिया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में उमाशंकर महमियां, गुलजारीलाल शर्मा, पवन कुमार शर्मा, ललित जोशी, राकेश सहल सहित ब्राह्मण समाज के अनेक गणमान्य जन शामिल थे।