ताजा खबरसीकर

50 वर्षो से प्रचलित 2 किलोमीटर लम्बे आम रास्ते को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया

सीकर, राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे मंगहाई राहत कैंम्प, प्रशासन गांवो के संग अभियान 2023 में आज तहसील नीमकाथाना की ग्राम पंचायत सिरोही में 50 वर्षो पुराना 2 कि.मी. लम्बा आम रास्ता जो ढाणी माच्छावाली को जोडते हुए ढाणी सेवगावाली तक जाता है। जो राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नही था, की जानकारी उपखण्ड अधिकारी श्री राजवीर यादव के संज्ञान में आने पर मौके पर ही तहसीलदार नीमकाथाना सज्जन कुमार लाटा को निर्देशित कर उक्त रास्ते का प्रस्ताव तैयार करवाया एंव राजस्व रिकॉर्ड में अंकन करवाया गया ।

कैम्प स्थल पर उक्त रास्ते का आदेश प्रधान पंचायत समिति नीमकाथाना को दिया गया एंव मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों ने प्रशासन की इस पहल एंव सक्रियता से गदगद हो गये। और माननीय मुख्यमंत्री महोदय को कैम्प के आयोजन हेतु बहुत – बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button