ताजा खबरनीमकाथाना

नीमकाथाना कलेक्टर व एसपी ने किया खेतड़ी क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने

चुनावी तैयारी को लेकर नीमकाथाना एवं झुंझुनू के आला अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित

आदर्श आचार संहिता का हो सख्ती से पालन – जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज

नीमकाथाना, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारीयों को लेकर बुधवार को खेतड़ी पंचायत समिति में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज, झुंझुनूं कलेक्टर बचनेस अग्रवाल, नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, झुंझुनू पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई एवं खेतड़ी उपखंड अधिकारी जयसिंह सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण व अधिकतम मतदान सुनिश्चित करने के लिये अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए । इसके बाद जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने खेतड़ी विधानसभा के डाडा, चिरानी, राजोता, गोठड़ा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । उन्होंने उपस्थित बीएलओं से मतदाताओं तथा बूथ पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली । बीएलओं तथा विद्यालय प्राचार्य को आचार संहिता की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने एवं किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने खेतड़ी क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा की । इस दौरान उन्होंने बसाई बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निकटवर्ती जिलों की पुलिस से सामंजस्य स्थापित करने के निर्देश दिए ।

Related Articles

Back to top button