नवलगढ़ से बोरिंग मशीन लेकर आए रहे चार युवकों के वाहन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर ही मौत
नेशनल हाईवे 11 पर गांव गुंसाईसर के पास बोरिंग मशीन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ से बोरिंग मशीन लेकर आए रहे चार युवकों के वाहन को अज्ञात वाहन ने कल रात पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। घायलों का राजकीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहा पर आज उनका पोस्टमॉर्टम चल रहा है । घटना नेशनल हाईवे 11 पर गांव गुंसाईसर के पास बुधवार देर शाम की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवलगढ़ से बौरिंग मशीन लेकर 30 वर्षीय कमलेश निवासी दुणिया, 32 वर्षीय रामस्वरूप मेघावाल व 30 वर्षीय भीमसिंह मेघवाल निवासी सिंगनौर एवं 26 वर्षीय सुनीलकुमार मेघवाल निवासी भौडकी जिला झुंझुनूं आ रहे थे कि नेशनल हाईवे 11 पर गांव गुंसाईसर के पास बोरिंग मशीन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बोरिंग मशीन अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। घटना में सुनील एवं भीमसिंह की मौके पर ही मौत हो गई तथा कमलेश व रामस्वरूप घायल हो गए। घायलों को 108 की सहायता से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वहीं मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए । घटना का समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ था ।