अपराधझुंझुनूताजा खबर

ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर की निष्पक्ष जांच करने की मांग

परिवार के लोगों के बीच हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि अब एक दूसरे पर मुकदमें लगाने को उतारू हो रहे है। मामले में तुरंत कार्यवाही नही होने से नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया तथा निष्पक्ष जांच करने की मांग की। जानकारी के अनुसार धुलंडी के दिन होली खेलते समय लालोड़ा में आपस में परिवार के लोगों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़ा होने पर परिवार के लोगों ने समझाइस कर मामले का निपटा दिया था। इसके बाद शाम करीब साढे सात बजे चार-पांच गाडियों में सवार होकर करीब दो दर्जन युवक आए तथा दोनों पक्षों में मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो युवकों का जयपुर उपचार चल रहा है। थाने में आई महिलाओं ने डीएसपी मोहम्मद अयूब को बताया कि परिवार का झगड़ा होने पर वह समझाइस से निपटा लिया गया था, लेकिन रात को बाहर से आए युवकों ने हमला किया, परिवार के लोगों की आंखों में मिर्ची डाली तथा महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर उनके गहने पार कर ले गए। मामले को लेकर थाने में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की वजह उन्हे प्रताडि़त कर रही है। डीएसपी मोहम्मद अयूब ने बताया कि एक पक्ष के संजय सैनी ने गोपीराम, अनिल कुमार, कालूराम, शेरसिंह व शीशराम के खिलाफ उसके व भाई रविकांत के साथ मारपीट करने तथा दूसरे पक्ष के बाबूलाल ने फूलचंद, रामचंद्र, हरिराम, संजय, रविकांत, जयराम, नरेश, रवि, आकाश एंव 10-15 अन्य के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया तथा जांच की जा रही है। वही वारदात को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि सात दिन में पुलिस प्रभावी कार्यवाही नही करती है तो ग्रामीणों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई जाएगी। इस दौरान प्रेमदेवी, शांति, कौशल्या, संतोष देवी, प्रभाती, छोटीदेवी, जगदीश प्रसाद, राजेश कुमार, हरिराम, नेतराम, महावीर प्रसाद, जयदयाल, रामचंद्र, बालूराम सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button