ताजा खबरशिक्षासीकर

साइंस विंग का किया शिलान्याश

राजकीय रामचंद्र नेवरिया उच्च माध्यमिक फतेहपुर शेखावाटी में

राजकीय रामचंद्र नेवरिया उच्च माध्यमिक फतेहपुर शेखावाटी में आज बहुप्रतीक्षित साइंस विंग का शिलान्याश प्रतिष्ठित व्यवसाई मुंबई परिवार जी एल मोदी के सुपुत्र वीर मोदी के नन्हे कर कमलों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जी एल मोदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय संस्कारवान शिक्षा के केंद्र होने चाहिए तथा विद्यार्थियों से मिलकर अत्यधिक प्रसन्नचित हो जाते है। साथ ही 62 वर्ष पूर्व इस संस्था के विद्यार्थी के रूप में अध्ययन करने पर गौरवान्वित महसूस व्यक्त करते हैं। मधुसूदन भिण्डा ने विचार व्यक्त करते हुए मोदी सन ट्रस्ट के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जन्मभूमि में नवाचार के लिए सतत प्रयास हेतु साधुवाद दिया। सांवरमल पूर्व प्रधानाचार्य ने सब का स्वागत करते हुए जीएल मोदी का शिक्षा, चिकित्सा, गौ सेवा एवं पेयजल जैसे क्षेत्रों में कार्य करने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुमार जय मोदी, परी मोदी, आदि ट्रस्टी गण मौजूद रहे। प्रधानाचार्य राम बच्चन मील ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बाबूलाल झालानी , समाजसेवी जय राम मिश्रा ,लायंस क्लब के चेयरमैन अख्तर हुसैन, सुनील बूबना, दाऊद पिनारा, निरंजन पारीक, करणी सिंह, पाल सिंह, सीताराम स्वामी, डॉक्टर आरजी शर्मा, ओम प्रकाश जाखड़, बि जी क्याल , मनोज शर्मा, सूर्यकांत, सुरेश टिड्डा, गोपी शर्राफ, राजेश शर्राफ, पवन पुजारी, उमाशंकर इंदौरिया, प्रेम प्रकाश छकड़ा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button