क्षेत्र में तीन जगह हुई चोरी की वारदात, ग्रामीणों ने खड़े किए पुलिस गश्त पर सवाल
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई चोरी की वारदातें
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे की ग्राम पंचायत नांगल में देर रात को अज्ञात चोरों ने घर के नोहरा में से भैंस चोरी कर ले गए। सुनील सैनी ने बताया कि सुबह उठकर झाड़ू लगाने के बाद भैंस का दूध निकालने के लिए गए तो मौके से भैंस व भैंस का पाडा गायब मिला तो महिला हैरान रह गई। आसपास में परिजनों ने काफी छानबीन व तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। आसपास के लोगों से पूछताछ की तो कोई पता नहीं लगा और लोग एकत्रित हो गए। इस पर पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोकुल चंद सैनी ने भैंस चोरी होने की अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दूसरी चोरी की वारदात इंद्रपुरा बस स्टैंड पर स्थित दुकान के शटर को तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ बेशकीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर ले जाने की लिखित में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। तीसरी चोरी की वारदात भैंरु घाट में देर रात को अज्ञात चोरों ने बिजली का ट्रांसफार्मर की लाइन काट कर ट्रांसफार्मर में तोड़फोड़ कर कॉपर के तार व तेल निकाल कर ले गए। इसका पता तब चला जब ग्रामीणों ने बिजली नहीं आने की सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों को दी। विद्युत विभाग के कर्मचारी सूचना पर मौके पर पहुंचे तो विद्युत विभाग द्वारा लगाई गई डीपी गायब मिली और उसके नीचे बिखरा हुआ सामान मिला। आपको बता दें कि क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। जिन्हें एक ही रात में क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है तथा भयभीत भी है। चोरियों की घटनाओं को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों को पकड़ने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी क्षेत्र में काफी चोरियां हो चुकी है। लेकिन उनका अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इधर थानाधिकारी बार-बार हर वारदात पर यही कहती रही है कि पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है पूरी रात पुलिस गश्त लगाती रहती है। यदि पुलिस जागती है तो फिर क्षेत्र में चोरी की वारदाते रुकने का नाम क्यों नहीं ले रही है।