झुंझुनूताजा खबर

IAS सुशील कुलहरी 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर करेंगे मतदान

मतदान जागरूकता की अभिनव पहल

झुंझुनू, लोकतंत्र में मतदान का महत्व व मत की कीमत को समझाने के लिए मंडावा विधानसभा क्षेत्र के तिलोका का बास गांव के निवासी आईआरएस (इनकम टैक्स ) सुशील कुलहरि झुंझुनू जिला मुख्यालय से अपने पैतृक गांव तिलोका का बास तक 21 किलोमीटर की दौड़ लगाते हुए मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान करेंगे।

इस जागरूकता दौड़ में उनके साथ उनकी पत्नी डॉक्टर सीमा चिकित्सा अधिकारी पुलिस अकादमी जयपुर, पुत्र रावि कुलहरी कक्षा 9 व कपिल कलहरी कक्षा 6 भी उनके साथ-साथ 21 किलोमीटर साइकिल चलाते हुए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व गत आम चुनावों में भी कुलहरि व उनकी पत्नी ने जिला मुख्यालय से गांव तक दौड़ लगाकर मतदान किया था। जिला कलेक्ट्रेट से सुबह 7 बजे दौड़ शुरू करने पर कुछ दूर तक उनका हौंसला बढ़ाने के लिए सांकेतिक दौड़ में एपीसी कमलेश तेतरवाल भी शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button