Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू से दबंगई के इंतहा होने की खबर!

थाने के बाहर धरने पर बैठे पति के पीछे घर पर हुआ हमला

हमले में पत्नी गंभीर घायल, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

उदयपुरवाटी, झुंझुनू, झुंझुनू जिले से दबंगई के इंतहा होने की खबर निकलकर सामने आ रही है। जी हां, हम दबंगई की इंतहा इसको इसलिए कह रहे हैं कि पति अपने साथ हुई मारपीट के मामले में थाने के बाहर ही धरने पर बैठा है, जहां उसके परिजन व अन्य लोग भी मौजूद हैं लेकिन जिन लोगों पर आरोप है उनके द्वारा ही पीछे से धरना दे रहे पति के घर पर दबंगों ने हमला बोल दिया।

इस हमले में पत्नी के गंभीर घायल होने की जानकारी सामने आई है। झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र का यह मामला है जिसमें भाजपा नेता और किसान नेता बताए जाने वाले धन्नाराम सैनी अपनी मारपीट के मामले को लेकर थाने के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार सुबह महिलाओं को अकेली देखकर दूसरे पक्ष की महिलाओ और पुरुषो ने उनके घर पर हमला बोल दिया इस पूरे घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं और लोग जांच अधिकारी पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं।

धनाराम सैनी की पत्नी पूजा सैनी इस हमले में घायल हुई है जिन्होंने पूरी आपबीती पत्रकारों के सामने बताई। वहीं आरोप यह भी है कि पूजा सैनी गंभीर घायल हुई थी उसके इलाज के लिए पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई बल्कि दूसरे पक्ष के लोगों को ही अस्पताल में ले जाने के लिए जुटी रही। वही हमारे संवाददाता ने जब दूसरे पक्ष की महिलाओं से बातचीत करने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। वही उदयपुरवाटी के इस मामले को लेकर स्थानीय लोग और ग्रामीण सवाल खड़ा कर रहे हैं कि भाजपा की सरकार में भाजपा के नेता और पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के समर्थक माने जाने वाले धन्नाराम सैनी के साथ लंबे समय से दबंगई का यह खेल चल रहा है लेकिन पुलिस आरोपियों पर अभी तक प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम साबित हुई है। ऐसे में आम आदमी की पुलिस कितनी सुनाई करती होगी। वही पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप भी लगाया जा रहा है। शेखावाटी लाइव के लिए उदयपुरवाटी से कैलाश बबेरवाल की रिपोर्ट