Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: वायुसेना का फर्जी जॉइनिंग लेटर और प्रवेश पत्र देकर ठगे थे 5 लाख रुपये

झुंझुनूं में वायुसेना नौकरी के नाम पर 5 लाख ठगने वाला गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं)। वायुसेना में नौकरी लगाने का लालच देकर बेरोजगार युवक से 5 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी आशीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्जी प्रवेश पत्र, टाइपिंग टेस्ट और जॉइनिंग लेटर बनाकर पीड़ित को एक वर्ष तक भ्रमित रखा।


कैसे हुआ पर्दाफाश

25 मई 2025 को नरेंद्र कुमार, निवासी नीम की ढाणी (बामलास) ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि वह नौकरी की तलाश में था।
कॉलेज के दिनों में उसकी मुलाकात आरोपी आशीष कुमार से हुई, जिसने खुद को भारतीय वायुसेना का कर्मचारी बताया।

उसने दावा किया कि वह कई युवाओं को वायुसेना में नौकरी दिला चुका है।
पीड़ित उसके झांसे में आ गया और मार्च से अक्टूबर 2023 के बीच कुल 5 लाख रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।


फर्जी एंट्री लेटर और जॉइनिंग लेटर दिए

पुलिस के अनुसार—

  • आरोपी ने पहले फर्जी लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र दिया।
  • फिर ईमेल के जरिए फर्जी टाइपिंग टेस्ट पास होने की सूचना भेजी।
  • इसके बाद पीड़ित को फर्जी जॉइनिंग लेटर (28 अक्टूबर 2023) भी दिया।

आरोपी ने कहा था कि उसकी “ऊपर तक पहचान” है, इसलिए टेस्ट देने की जरूरत नहीं


बेलगाम और जैसलमेर भेज कर भी ठगा

जॉइनिंग लेटर मिलने पर पीड़ित 27 अक्टूबर 2023 को बेलगाम (कर्नाटक) पहुंचा।
तभी आरोपी ने फोन कर बताया कि उसे अब जैसलमेर जाना होगा

पीड़ित वहां भी पहुंच गया, लेकिन
आरोपी 7–8 दिन तक झूठे आश्वासन देता रहा और
युवक के सभी ओरिजनल दस्तावेज भी ले लिए

कुछ दिन बाद आरोपी अचानक गायब हो गया।


पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में
एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) और
सीओ नवलगढ़ महावीर सिंह (RPS) के सुपरविजन में
थानाधिकारी सुरेश कुमार रोलन के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने आरोपी को
भौड़की से दस्तयाब कर पूछताछ की और अपराध प्रमाणित मिलने पर गिरफ्तार किया


गिरफ्तार आरोपी

  • आशीष कुमार, उम्र 23 वर्ष
  • पुत्र: सांवरमल
  • निवासी: चिमनाराम की ढाणी, भौड़की
  • थाना: गुढ़ागौड़जी, झुंझुनूं

पुलिस की अपील

पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि—
सरकारी नौकरी केवल पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से ही मिलती है।
किसी भी व्यक्ति के कहने पर पैसे देकर नौकरी लेने की कोशिश न करें।