झुंझुनूताजा खबर

विधानसभा में उठाया खेल विश्वविद्यालय का मुद्दा

2013-14 में घोषणा होने के बाद धरातल पर नही हुआ कुछ काम

सूरजगढ़ [के के गांधी ] स्थानीय विधायक सुभाष पुनियां ने गुरूवार को विधानसभा में बोलते हुए जिले में बनने वाले खेल विश्वविद्यालय का मुद्दा उठाते हुए सभापति जी का ध्यान आकर्षित किया। विधायक ने खेल मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि राज्य के 2013-14 के बजट में झुंझुनूं में खेल विश्वविद्यालय खोले जाने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय प्रारंभ नही हुआ। वर्ष 2012 में राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के लिए जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर दोरासर में 50.58 हैक्टेयर जमीन पर विश्वविद्यालय निर्माण का आवंटन हुआ 25 नवंबर 2013 को इस कागजी विश्वविद्यालय के लिए वाइस चांसलर की नियुक्ति भी की गई। खेल विश्वविद्याालय के नाम पर समय समय पर बजट भी मंजूर हुआ है लेकिन धरातल पर अभी तक ना ही भवन निर्माण व विश्वविद्यालय बनाने संबंधित कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की गई। इस क्षेत्र से हर खेल में प्रतिभाएं निकल कर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है लेकिन सरकार यहां केवल कागजी खानापूर्ति व लोक लुभावन घोषणाएं कर वाहवाही लूट रही है।

Related Articles

Back to top button