नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा को
झुंझुनू, जिले की समस्त राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर कंप्यूटर एप्लीकेशन ऐच्छिक विषय शुरू करवाने की मांग को लेकर कंप्यूटर शिक्षक संघर्ष समिति शेखावाटी अंचल ने नवलगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। समिति के अध्यक्ष डॉक्टर के एल गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2011-12 में तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में स्नातक स्तर पर तीनों संकाय में कंप्यूटर एप्लीकेशन ऐच्छिक विषय प्रारंभ करवाया था जो वर्तमान में संचालित है। वर्तमान में समय की मांग के अनुसार ऑनलाइन एजुकेशन में डिजिटल साक्षरता को अत्यधिक बढ़ावा दिए जाने के कारण कंप्यूटर ज्ञान सभी छात्र छात्राओं के लिए एक आवश्यक अंग बन गया है। ज्ञापन में झुंझुनू जिले की पूर्व संचालित व नई खुलने वाली सभी राजकीय महाविद्यालयों में नवीन सत्र 2020 -21 के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा से कंप्यूटर एप्लीकेशन ऐच्छिक विषय की एनओसी प्रदान करने की मांग की गई है ।