अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार का आह्वान
रतनगढ़,[ सुभाष प्रजापत] महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय, लोहा में चल रही प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी जन- जन तक पहुंचाने के लिये विद्यालय के इंदिरा देवी बैद सभागार में हुई बैठक में विद्यालय विकास में समस्त ग्रामवासियों व अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया । प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने अब तक प्राप्त नवीन आवेदनों व विद्यालय के पूर्व छात्र- छात्राओं से प्राप्त स्वीकृतियों की जानकारी देते हुये बताया कि 10 अगस्त तक आवेदन प्राप्त किये जायेंगे तथा आवश्यक होने पर 13 अगस्त को लॉटरी के माध्यम से प्रवेश की अंतिम सूची तैयार होगी । पंचायत समिति सदस्य राजेश रुलानिया ने परीक्षा परिणाम उन्नयन हेतु मार्गदर्शन देते हुये अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को क्षेत्र के लिये बड़ी उपलब्धि बताया । पूर्व सरपंच नोरंगराम ढाका , पूर्व सरपंच भँवरलाल पूनिया व जल ग्रहण समिति लोहा के अध्यक्ष अमरसिंह राठौड़ मंचस्थ थे । ग्रामवासियों की ओर से विचार अभिव्यक्त करते हुये राजवीरसिंह कर्णावत ने शिक्षक-अभिभावक परिषद के प्रभावी संचालन की आवश्यकता बतायी। प्राध्यापक पेमाराम कस्वां ने विद्यालय स्तर पर किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी। इस अवसर पर हरिराम बुडानिया , मालाराम रुलानिया , शीशराम , पाबूसिंह , गोविन्द प्रसाद , रामचन्द्र डूडी , चन्द्रप्रकाश पचलंगिया आदि उपस्थित थे।