नगर सहमंत्री विशाल शर्मा के नेतृत्व में
झुंझुनू(कैलाश बबेरवाल) उदयपुरवाटी कस्बे में नगर सहमंत्री विशाल शर्मा के नेतृत्व में सैनी मन्दिर मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रवास एबीवीपी के जिला सह संयोजक ललित भारतीय व पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल सैनी ने बताया की विद्यार्थी परिषद ने 72 साल छात्रहितों व राष्ट्रसेवा में अहम भूमिका है। छात्रशक्ति को राष्ट्रशक्ति मान अपनी राष्ट्रवादी विचारधारा से देश के युवाओं को राष्ट्रसेवा और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए प्रेरित करने वाले विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है । कार्यक्रम में एबीवीपी के स्थापना दिवस पर पौधारोपण भी किया गया । इस दौरान तेजश छिपा, जतिन शर्मा, विशाल शर्मा, अनिल सैनी, अंकित सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।