जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम वासियों ने अवैध वसूली का लगाया आरोप
उदयपुरवाटी. क्षेत्र की ग्राम पंचायत इंद्रपुरा के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्राम विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर घोटाले की जांच करने की मांग की है। अंकित ओलखा ने जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों से ₹2000 की अवैध वसूली की गई। साथ ही ग्राम पंचायत में सूचना के अधिकार के तहत मांगी जा रही सूचनाओं के बारे में भी ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा अभी तक कोई सूचना नहीं दी गई है। कई बार सूचना के अधिकार के तहत सूचनाएं मांगी जा रही हैं, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी इसका कोई जवाब नहीं दे रहा है। केंद्रीय विद्यालय के नजदीक ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा रहे हैं विकास कार्य में भी घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है। जो कार्य अभी तक अधूरा भी है। ग्रामीणों का कहना है कि नरेगा में भी घोटाला किया गया है। जिसकी जांच होनी चाहिए। सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत में मनमानी करते हैं, अपनी मर्जी से प्रस्ताव बनाकर उन पर साइन कर गठिया सामग्री का उपयोग किया जाता है। ग्राम पंचायत की मीटिंग में सरपंच स्वयं उपस्थित ने होकर सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत के समस्त कार्यों को देखता है। उक्त आरोपों के अनुसार उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान से अति शीघ्र जांच करवाने की मांग की है। ज्ञापन में हस्ताक्षर अंकित ओलखा, दयाराम पिलानीया, जगदीश ओलखा, प्यारेलाल ओलखा, धुड़ाराम ओलखा, अविनाश कल्याण, महेंद्र जांगिड़, आर्यन कल्याण, सावरमल स्वामी, संजय वर्मा,नीतेश चौधरी, पवन कल्याण, संदीप बराला, बजरंग बारला, आकाश कल्याण, संदीप वर्मा, बनवारी ओलखा, मनीष, विकास, सुनील, संजय, सुनील सहित थे।