झुंझुनूताजा खबर

आत्मनिर्भर भारत को कांग्रेस सरकार के मंत्री का समर्थन- इंजी. ढूकिया

प्रधानमंत्री मोदी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया

मण्डावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को लेकर कांग्रेस के नेता भले ही विरोध कर रहे हो, लेकिन राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने अभियान का समर्थन किया। भाजपा नेता इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने आज मंगलवार को जारी वक्तव्य में कहा कि यदि सभी जन प्रतिनिधि राष्ट्र प्रथम की भावना के समर्थन में एकजुट होकर खड़े रहेगे तो प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत अभियान बहुत जल्द ही सफल होगा। भारत पुन: विश्व गुरू बनकर सभी देशों का नेतृत्व करेगा। भाजपा पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए समर्पित है व हमारे लिए हमेशा ही देश पहले है। इंजी. ढूकिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कल्याणकारी योजनाओं से किसानों सहित सभी तबकों को आर्थिक रूप से मजबूत कर आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष ध्यान दें। इंजी. ढूकिया का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से केन्द्र की मोदी सरकार किसानों, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों (एमएसएमई) को मजबूत कर आर्थिक विकास दर को सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों की नींव को और मजबूत करने को लेकर मोदी सरकार हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने एवं बाजार का माहौल तैयार करने में जुटी हुई है, जिससे श्रमिक और मध्यम वर्ग के जीवन स्तर में भी सम्मान के साथ सुधार हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button